सोसाइटी के प्राधिकारी निम्नलिखित होंगे :
- शासी परिषद्
- सोसाइटी का अध्यक्ष / उपाध्यक्ष
- महानिदेशक, केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान
- सचिव
सोसाइटी के प्राधिकारी निम्नलिखित होंगे :
1. संगम के ज्ञापन में बताए गए सोसाइटी के उद्देश्यों को पूरा करना शासी परिषद् का कार्य होगा ।
2ए). भारत सरकार द्वारा समय समय पर खर्च के संबंध में लगाई गई सीमाओं के अधीन शासी परिषद् सोसाइटी के सभी कार्यों तथा निधियों का प्रबंध करेगी तथा उसे सोसाइटी की सभी शक्तियों का प्रयोग करने का प्राधिकार होगा ।
2बी). शासी परिषद् कार्य-संचालन केलिए अपनी ऐसी शक्तियों जिन्हें वह उचित समझे इस शर्त के अधीन अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी को प्रत्यायोजित कर सकता है कि इस नियम द्वारा प्रत्यायोजित शक्तियों के अधीन अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पुष्टि के लिए शासी परिषद् की अगली बैठक में दी जाएगी।
शासी परिषद् , स्थायी समिति को इस शर्त के अधीन शासी परिषद् की ओर से ऐसे मामले जो अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी भी अन्य अधिकारी की शक्तियों के प्रत्यायोजन के बाहर है, की जाँच करने और निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत कर सकता है कि ऐसे निर्णयों की रिपोर्ट शासी परिषद् की अगली बैठक में दी जाएगी:
1. सोसाइटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी होने के नाते महानिदेश्क, शासी परिषद् के निर्देश तथा मार्गदर्शन में सोसाइटी के कार्यों के समुचित प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे ।
2. महानिदेशक को अपने प्रभाराधीन सभी मामलों में वे सभी शक्तियाँ प्राप्त होंगी जो भारत सरकार के विभाग के अध्यक्ष को प्राप्त है । सोसाइटी के कार्यों के निष्पादन संबंधी सभी मामलों में भी उन्हें वे सभी शक्तियाँ प्राप्त होंगी जो केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर को प्राप्त है ।
2. ए) महनिदेशक को वित्तीय शक्तियाँ नियमावली 1978 के प्रत्यायोजन में दिए ब्यौरे के अनुसार यात्रा, परिवहन, जलपान आदि प्रयोजनों के लिए व्यय प्राधिकृत करने के लिए मंत्रालय कें संपूर्ण वित्तीय शक्तियाँ प्राप्त होगा, जो विभिन्न उप-शीर्षकों के अंतर्गत पूर्व अनुमोदित बजट सीमाओं के अधीन हो और इस शर्ते के भी अधीन हो कि भारत सरकार द्वारा ज़ारी किए गए अर्थव्यवस्था और पुनर्विनियोग के सभी आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया गया हो।
3. वे सोसाइटी के सभी अधिकरियों तथा कर्मचारियों के कर्त्तव्य निर्धारित करेंगे तथा इन नियमों और उपविधियों के अधीन यथा आवश्यक पर्यवेक्षण करेंगे तथा अनुशासनिक नियंत्रण रखेंगे।
4. महानिदेशक का यह कर्त्तव्य होगा कि वे सोसाइटी के सभी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान तथा अन्य क्रियाकलापों का समन्वय करें तथा उसका सामान्य पर्यवेक्षण करें ।
5. महानिदेश्क अपनी शक्तियों का प्रयोग सोसइटी के अध्यक्ष के निर्देशन, अधीक्षण तथा नियंत्रण के अधीन करेंगे ।
सचिव सोसाइटी तथा शासी परिषद् की कार्यवाहियों का विवरण रखेंगे तथा इसमें इसके पश्चात् सचिव द्वारा निष्पादित किए जाने के लिए निर्दशित कर्त्तव्यों तथा ऐसे अन्य सभी कर्त्तव्यों का पालन करेंगे जो कि सचिव के पद से संबंधित हों और जिनके बारे में इन नियमों द्वारा विनिर्दिष्ट रूप से अन्यथा उपबंधन किया गया हो।
अध्यक्ष
श्री पंकज अग्रवाल, आईएएस |
उपाध्यक्ष
श्री घनश्याम प्रसाद |
सदस्यों
श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस |
श्री अजय तिवारी, आईएएस |
श्री जितेश जॉन, आईईएस |
श्री अशोक कुमार राजपूत |
श्री ए बालन |
डॉ. एन कलैसेल्विक |
श्री राजेश कुमार सिंह |
श्री भूपिंदर सिंह भल्ला, आईएएस |
डॉ. नलिन सिंघल |
श्री गुरदीप सिंह |
श्री के श्रीकांत |
श्री रोहित पाठक |
श्री ए.के दिनकर |
श्री महंतेश बिलगी, आईएएस |
श्री अमित खत्री, आईएएस |
प्रो. रंगन बनर्जी |
प्रो. वी. कामकोटि |
प्रोफेसर परमेश्वर के. अय्यर |
श्री अभय बकरे |
गवर्निंग काउंसिल स्थायी समिति को उन मामलों के संबंध में गवर्निंग काउंसिल की ओर से जांच करने और निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर सकती है जो अध्यक्ष, महानिदेशक, या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी को शक्तियों के प्रतिनिधिमंडल के अधीन नहीं हैं। शर्त यह है कि इस तरह के निर्णयों की सूचना शासी परिषद की अगली बैठक में दी जाएगी।
अध्यक्ष
श्री अजय तिवारी, आईएएस |
सदस्यों
श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस |
श्री अशोक कुमार राजपूत |
श्री जितेश जॉन, आईईएस |
अध्यक्ष
अध्यक्ष |
सदस्यों
महाप्रबंधक सौर व्यवसाय प्रभाग भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, प्रो., सी.एन.आर. राव सर्कल, आईआईएससी के सामने, मल्लेश्वरम बेंगलुरु - 560012, मोबाइल: 9449869704 |
वैज्ञानिक एफ और हेड |
कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) |
सदस्य (वाणिज्यिक) |
तकनीकी निदेशक |
प्रमुख (उत्पाद विकास) |
महानिदेशक |
कार्यकारी निदेशक |
अध्यक्ष
श्री घनश्याम प्रसाद |
सदस्यों
श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस |
श्री जितेश जॉन, आईईएस |
श्री ए. बालन |
सदस्यों
प्रो. गौतम बिस्वास |
प्रो. आर पी सैनी |
प्रो. के शांति स्वरूप |
प्रो. सुकुमार मिश्रा |
डीएसआईआर के अध्यक्ष- |
उप सचिव |
श्री ए के राजपूत |
सदस्यों
श्री एस बी नैथानी |
कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान एवं विकास के प्रभारी) |
श्री. शस्वत्तम |
श्री राजेश शर्मा |
वैज्ञानिक 'जी', |
डॉ जेबीवी रेड्डी |
1. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति (एससीआरडी) अंतर क्षेत्रीय अनुसंधान परियोजनाओं के साथ-साथ जो इन तीन अनुसंधान परियोजनाएँ यथा आंतरिक अनु व वि (आईएचआरडी), विद्युत पर अनुसंधान योजना (आरएसओपी) तथा एनपीपी के तहत अनु व वि के महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों के कार्यान्वयन के लिए विचाराधीन हैं को पहचानेगी तथा प्राथमिकता देगी।
2. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति विद्युत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी शोधकर्ताओं एवं प्रक्षेत्र विशेषज्ञों को भी पहचानेगी तथा अनुसंधान योजनाओं में उन्हें नियोजित करेगी।
3. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति आंतरिक अनु व वि, विद्युत पर अनुसंधान योजना तथा एन पी पी योजनाओं के अंतर्गत अनु व वि के अधीन 50 लाख रुपए से ऊपर के परिव्यय के साथ अनुसंधान परियोजनाओं का अनुमोदन करेगी तथा अनुदान प्रदान करने के लिए विद्युत मंत्रालय से सिफारिश करेगी।
4. स्थायी समिति निम्नों की भी पहचान करेगी ।
ए) विद्युत क्षेत्र के लिए मूल एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान एवं विकास की आवश्यकता I
बी) राष्ट्र के लिए अनुसंधान एवं विकास योजनाओं को राष्ट्रीय एवं संगठनात्मक स्तरों पर विकसित करना। समिति व्यय के लिए वाँछित सीमाओं को परिभाषित करने तथा अनुसंधान एवं विकास योजनाओं को प्रथमिकता देने का प्रयास करेगी।
सी) विद्युत क्षेत्र के लाभ के लिए अनुसंधान के परिणामों के लिए एक दिशा देने तथा भारतीयविद्युतक्षेत्र के प्रचालनात्मक क्षमता को सुधारने के लिए एक व्यवस्था को विकसित करेगी।
5. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं को निधीयन के लिए सीधे विद्युत मंत्रालय को सीपीआरआई द्वारा भेजा जाए। अनुसंधान पर विद्यमान कार्यकारी समिति, विद्युत पर अनुसंधान योजना पर विशेषज्ञा समिति, एन पी पी के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए कें वि प्रा के मुख्य अभियंताओं के अधीन कार्यबल एवं एन पी पी के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति के अधीन विशेषज्ञ समिति तथा वीपीआरआई के स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं के अनुसमर्थन के वर्तमान अभ्यास को वापस लिया गया है।
6. तीन योजनाओं के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास प्रस्तावों/परियोजनाओं की प्रगति को आमंत्रित, अनुवीक्षण एवं मानीटरन करने की व्यवस्था को विद्युत क्षेत्र में अनु व वि पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में उल्लिखित सिफारिशों के अनुसार सुव्यवस्थित किया जाएगा जिसे 29 अगस्त 2014 को आयोजित सीपीआरआई की शासी परिषद् की 76वीं बैठक में अनुमोदित किया गया था।
7. सीपीआरआई के लिए प्रदत्त अनुसंधान अनुदान के अंतर्गत समिति के लिए आवश्यक सचिवीय सहायता केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।
8. अवसंरचना के अधिकतम उपयोग एवं अनुसंधान एवं विकास हेतु निधि की उपलब्धता के लिए समिति समय समय पर सिफारिशें करेगी ।
9. तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित अनुसंधान एवं विकास प्रस्तावों पर विचार करने तथाअनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने हेतु अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति की बैठक छः माहों में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष
प्रो. गौतम बिस्वास |
सदस्य
श्री. एस सरकार |
श्री दीपेश पालित |
श्री डी के श्रीवास्तव |
श्री रामकृष्ण गडरे |
अध्यक्ष
प्रो. आर पी सैनी |
सदस्य
श्री एस एम रामनाथन |
श्री राजेश शर्मा |
एर हरीश कुमार शर्मा |
श्री एस के सिब्बल |
मुख्य अभियंता (एचई एंड टीडी) |
अध्यक्ष
प्रो. के शांति स्वरूप |
सदस्य
श्रीमती अरुणा गुलाटी |
कार्यकारी निदेशक (प्रौद्योगिकी विकास) |
मुख्य अभियंता (पीएसईटीडी) |
निदेशक (ट्रांसमिशन) |
श्री ए. नवीन कुमार वीपी एवं मुख्य डेटा अधिकारी, ग्रेटर इंडिया श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा. लिमिटेड एलएंडटी इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन की एक इकाई श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्राइमा बे, टीसी-2 टॉवर बी 7वीं मंजिल, गेट 5, पवई मुंबई 400072 टी: 22 22 62280000 एक्सटेंशन। 80009 एम: 9820345472 ई: naveenkumar[at]LNTEBG[dot]com |
श्री विक्रम गंडोत्रा ईमेल: vikram.gandotra[at]siemens[dot]com |
अध्यक्ष
प्रो. सुकुमार मिश्रा |
सदस्य
श्री समीर पंडिता |
मुख्य अभियंता (डीपी और डी), सीईए |
वैज्ञानिक जी |
मुख्य अभियंता (आईसी, अनुसंधान एवं विकास) |
श्री विक्रम गंडोत्रा ईमेल: vikram.gandotra[at]siemens[dot]com |
श्री ए. नवीन कुमार वीपी एवं मुख्य डेटा अधिकारी, ग्रेटर इंडिया श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा. लिमिटेड एलएंडटी इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन की एक इकाई श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्राइमा बे, टीसी-2 टॉवर बी 7वीं मंजिल, गेट 5, पवई मुंबई 400072 टी: 22 22 62280000 एक्सटेंशन। 80009 एम: 9820345472 ई: naveenkumar[at]LNTEBG[dot]com |
(क) ज्ञान/निर्माण प्रक्रिया / डिजाइन इत्यादि के संबंध में तकनीकी प्रासंगिकता
(का) प्रौद्योगिकी की आवश्यकता
(ग) साध्यता
(घ) लागत लाभ विश्लेषण
(ड़) जाँचकर्ता साख और / या सहयोगी दल
(च) अनुसंधान व विकास के उत्पादन का कार्यान्वयन एवं वाणिज्यिकरण योजना
(छ) राष्ट्रीय प्रयासों द्वारा प्रौद्योगिकी अपनाव