प्रबंधन

सोसाइटी के प्राधिकारी

सोसाइटी के प्राधिकारी निम्नलिखित होंगे :

  • शासी परिषद्‌
  • सोसाइटी का अध्यक्ष / उपाध्यक्ष
  • महानिदेशक, केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान
  • सचिव

शासी परिषद्‌ के कार्य तथा इसकी शक्तियाँ

1. संगम के ज्ञापन में बताए गए सोसाइटी के उद्देश्यों को पूरा करना शासी परिषद्‌ का कार्य होगा ।

2ए). भारत सरकार द्वारा समय समय पर खर्च के संबंध में लगाई गई सीमाओं के अधीन शासी परिषद्‌ सोसाइटी के सभी कार्यों तथा निधियों का प्रबंध करेगी तथा उसे सोसाइटी की सभी शक्तियों का प्रयोग करने का प्राधिकार होगा ।

2बी). शासी परिषद् कार्य-संचालन केलिए अपनी ऐसी शक्तियों जिन्हें वह उचित समझे इस शर्त के अधीन अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी को प्रत्यायोजित कर सकता है कि इस नियम द्वारा प्रत्यायोजित शक्तियों के अधीन अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पुष्टि के लिए शासी परिषद् की अगली बैठक में दी जाएगी।

शासी परिषद्‌ , स्थायी समिति को इस शर्त के अधीन शासी परिषद्‌ की ओर से ऐसे मामले जो अध्यक्ष, महानिदेशक या सोसाइटी के किसी भी अन्य अधिकारी की शक्तियों के प्रत्यायोजन के बाहर है, की जाँच करने और निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत कर सकता है कि ऐसे निर्णयों की रिपोर्ट शासी परिषद्‌ की अगली बैठक में दी जाएगी:

महानिदेशक के कार्य तथा अधिकार:

1. सोसाइटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी होने के नाते महानिदेश्क, शासी परिषद्‌ के निर्देश तथा मार्गदर्शन में सोसाइटी के कार्यों के समुचित प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे ।

2. महानिदेशक को अपने प्रभाराधीन सभी मामलों में वे सभी शक्तियाँ प्राप्त होंगी जो भारत सरकार के विभाग के अध्यक्ष को प्राप्त है । सोसाइटी के कार्यों के निष्पादन संबंधी सभी मामलों में भी उन्हें वे सभी शक्तियाँ प्राप्त होंगी जो केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर को प्राप्त है ।

2. ए) महनिदेशक को वित्तीय शक्तियाँ नियमावली 1978 के प्रत्यायोजन में दिए ब्यौरे के अनुसार यात्रा, परिवहन, जलपान आदि प्रयोजनों के लिए व्यय प्राधिकृत करने के लिए मंत्रालय कें संपूर्ण वित्तीय शक्तियाँ प्राप्त होगा, जो विभिन्न उप-शीर्षकों के अंतर्गत पूर्व अनुमोदित बजट सीमाओं के अधीन हो और इस शर्ते के भी अधीन हो कि भारत सरकार द्वारा ज़ारी किए गए अर्थव्यवस्था और पुनर्विनियोग के सभी आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया गया हो।

3. वे सोसाइटी के सभी अधिकरियों तथा कर्मचारियों के कर्त्तव्य निर्धारित करेंगे तथा इन नियमों और उपविधियों के अधीन यथा आवश्यक पर्यवेक्षण करेंगे तथा अनुशासनिक नियंत्रण रखेंगे।

4. महानिदेशक का यह कर्त्तव्य होगा कि वे सोसाइटी के सभी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान तथा अन्य क्रियाकलापों का समन्वय करें तथा उसका सामान्य पर्यवेक्षण करें ।

5. महानिदेश्क अपनी शक्तियों का प्रयोग सोसइटी के अध्यक्ष के निर्देशन, अधीक्षण तथा नियंत्रण के अधीन करेंगे ।

सचिव के कार्य तथा उनकी शक्तियाँ

सचिव सोसाइटी तथा शासी परिषद् की कार्यवाहियों का विवरण रखेंगे तथा इसमें इसके पश्चात् सचिव द्वारा निष्पादित किए जाने के लिए निर्दशित कर्त्तव्यों तथा ऐसे अन्य सभी कर्त्तव्यों का पालन करेंगे जो कि सचिव के पद से संबंधित हों और जिनके बारे में इन नियमों द्वारा विनिर्दिष्ट रूप से अन्यथा उपबंधन किया गया हो।

शासी परिषद् के सदस्य

अध्यक्ष

आखरी अपडेट: 16-07-2021

श्री पंकज अग्रवाल, आईएएस
अध्यक्ष
सरकार के सचिव. भारत की
विद्युत मंत्रालय,
श्रम शक्ति भवन,
रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली - 110001

उपाध्यक्ष

श्री घनश्याम प्रसाद
अध्यक्ष
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन, आर.के.पुरम
नई दिल्ली – 110 066

सदस्यों

ashish

श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस
विशेष सचिव एवं वित्‍त सलाहकार
विद्युत मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

AT

श्री अजय तिवारी, आईएएस
अपर सचिव
विद्युत मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन,
रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

jitesh

श्री जितेश जॉन, आईईएस
आर्थिक सलाहकार,
बिजली मंत्रालय,
श्रम शक्ति भवन,
रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

श्री अशोक कुमार राजपूत
सदस्य (विद्युत प्रणाली)
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन
आर.के.पुरम
नई दिल्ली - 110 066

balan

श्री ए बालन
सदस्य (योजना)
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन, आर.के.पुरम
नई दिल्ली – 110 066

kalaiselvi

डॉ. एन कलैसेल्विक
सचिव, डी.एस.आई.आर.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
प्रौद्योगिकी भवन
न्यू महरौली रोड
नई दिल्ली – 110 016

श्री राजेश कुमार सिंह
सचिव
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग
कमरा नंबर 157, उद्योग भवन
नई दिल्ली - 110 011

श्री भूपिंदर सिंह भल्ला, आईएएस
सचिव
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
ब्लॉक-14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स
लोधी रोड
नई दिल्ली-110003

nalin

डॉ. नलिन सिंघल
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि.,
बीएचईएल हाउस, सिरी फोर्ट,
नई दिल्ली - 110 049

gurudeep

श्री गुरदीप सिंह
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
एनटीपीसी लि., एनटीपीसी भवन,
स्कोप कॉम्प्लेक्स,
7, इंस्टिट्यूशनल एरिया,
लोधी रोड, नई दिल्ली - 110 003

sreekant

श्री के श्रीकांत
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि.
‘सौदामिनी, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 29
गुड़गांव -122 001, हरियाणा

श्री रोहित पाठक
अध्यक्ष-आईईईएमए
मुख्य व्यवसायिक कार्यालय
ऋष्यमूक भवन, प्रथम तल
85 ए, पंचकुइयां रोड
नई दिल्ली-110001

dinaker

श्री ए.के दिनकर
सचिव,
केंद्रीय सिंचाई और बिजली बोर्ड
माल्चा मार्ग, चाणक्यपुरी,
नई दिल्ली – 110 021

Mb

श्री महंतेश बिलगी, आईएएस
प्रबंध निदेशक
कॉर्पोरेट कार्यालय, बीईएससीओएम
केआर सर्कल, बैंगलोर-560001

श्री अमित खत्री, आईएएस
प्रबंध निदेशक
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएन)
विद्युत सदन, विद्युत नगर,
हिसार-125005

rangam

प्रो. रंगन बनर्जी
निर्देशक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
हौज खास, नई दिल्ली – 110 016

kama

प्रो. वी. कामकोटि
निर्देशक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
आईआईटी पी ओ, चेन्नई - 600 036

प्रोफेसर परमेश्वर के. अय्यर
निदेशक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
गुवाहाटी - 781039

Ab

श्री अभय बकरे
महानिदेशक
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो
4था मंजिल, सेवा भवन
रामकृष्ण पुरम
नई दिल्ली - 110 066

स्थायी समिति

गवर्निंग काउंसिल स्थायी समिति को उन मामलों के संबंध में गवर्निंग काउंसिल की ओर से जांच करने और निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर सकती है जो अध्यक्ष, महानिदेशक, या सोसाइटी के किसी अन्य अधिकारी को शक्तियों के प्रतिनिधिमंडल के अधीन नहीं हैं। शर्त यह है कि इस तरह के निर्णयों की सूचना शासी परिषद की अगली बैठक में दी जाएगी।

अध्यक्ष

आखरी अपडेट: 16-07-2021

श्री अजय तिवारी, आईएएस
अपर सचिव
विद्युत मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

सदस्यों

श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस
विशेष सचिव एवं वित्‍त सलाहकार
विद्युत मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

श्री अशोक कुमार राजपूत
सदस्य (विद्युत प्रणाली)
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन
आर.के.पुरम, नई दिल्ली - 110 066

श्री जितेश जॉन, आईईएस
आर्थिक सलाहकार
बिजली मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन
रफ़ी मार्ग
नई दिल्ली – 110 001

परीक्षण और प्रमाणन समिति

अध्यक्ष

अध्यक्ष
सदस्य (पावर सिस्टम)
केंद्रीय विधुत प्राधिकरण
सेवा भवन, आर.के.पुराम
नई दिल्ली -110066
फैक्स: 011-26102721

सदस्यों

महाप्रबंधक

सौर व्यवसाय प्रभाग

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड,

प्रो., सी.एन.आर. राव सर्कल,

आईआईएससी के सामने, मल्लेश्वरम

बेंगलुरु - 560012, मोबाइल: 9449869704

वैज्ञानिक एफ और हेड
भारतीय मानक ब्यूरो
पीन्या औद्योगिक क्षेत्र, पहला चरण
तुमकुर रोड, बैंगलोर -560058
फोन: 080-28394955
फैक्स: 080-28398841

कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग)
एनटीपीसी लि।,
इंजीनियरिंग कार्यालय परिसर
सेक्टर -24, नोएडा - 201301 (यूपी)
फोन: 0120-2410200
फैक्स: (0120) 2410201
ईमेल: ankgupta07atntpc [dot] co [dot] in

सदस्य (वाणिज्यिक)
पश्चिम बंगाल राज्य विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड,
विधुत भवन, ब्लॉक - डीजे सेक्टर - II
बिधाननगर, कोलकत्ता 700091
फोन: 033-23219946
फैक्स: 033-23379676

तकनीकी निदेशक
कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लि.
82, शक्ति भवन,
आर.सी. सड़क,
बैंगलोर 560001.
फोन: 080-22267058

प्रमुख (उत्पाद विकास)
सीमेंस लिमिटेड,
एम वी स्विचगियर और स्विच बोर्ड
पी.बी.नंबर 85, ठाणे बेलापुर रोड
ठाणे 400601
फैक्स: 022-27623718

महानिदेशक
इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
501, काकड़ मंडलों
132, डॉ. ए. बेसेंट रोड
मुंबई -400०१18
फोन: 022-24930532
फैक्स: 022-24932705

कार्यकारी निदेशक
दक्षिणी क्षेत्र ट्रांसमिशन सिस्टम - II,
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया,
सहकार भवन,
32, रेस कोर्स रोड,
बैंगलोर 560001
फोन: 080-22354907

एससीआरडी - मुख्य समिति

अध्यक्ष

श्री घनश्याम प्रसाद
अध्यक्ष
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन, आर.के.पुरम
नई दिल्ली – 110 066

सदस्यों

श्री आशीष उपाध्याय, आईएएस
अपर सचिव एवं वित्‍त सलाहकार
विद्युत मंत्रालय
श्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001

श्री जितेश जॉन, आईईएस
आर्थिक सलाहकार,
विद्युत मंत्रालय,
श्रम शक्ति भवन,
रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली – 110 001

श्री ए. बालन
सदस्य योजना (आर एंड डी)
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
तीसरी मंजिल, सेवा भवन
आर के पुरम, सेक्टर -1,
नई दिल्ली – 110 066

सभी तकनीकी समितियों के अध्यक्ष

सदस्यों

प्रो. गौतम बिस्वास
थर्मल अनुसंधान के अध्यक्ष
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर,
कल्याणपुर, कानपुर 208016

प्रो. आर पी सैनी
हाइड्रो रिसर्च के अध्यक्ष
जल और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
रुड़की, उत्तराखंड, भारत– 247667

प्रो. के शांति स्वरूप
ट्रांसमिशन रिसर्च के अध्यक्ष
विधुतीय अभियांत्रिकी विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
मद्रास, चेन्नई – 600036

प्रो. सुकुमार मिश्रा
प्रोफ़ेसर
ग्रिड, वितरण और ऊर्जा के अध्यक्ष
विधुतीय अभियांत्रिकी विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली
नई दिल्ली – 110016

डीएसआईआर के अध्यक्ष-
वैज्ञानिक-जी और ऊपर
वैज्ञानिक विभाग
और औद्योगिक रिज़र्व
नई दिल्ली – 110016

उप सचिव
औद्योगिक नीति और विभाग पदोन्नति (डीआईपीपी)
आईपीआर विशेषज्ञ
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय,
उद्योग भवन नई दिल्ली - 110011

श्री ए के राजपूत
मुख्य अभियंता (आर एंड डी)
केंद्रीय विधुत प्राधिकरण
सेवा भवन, आर.के.पुरम
नई दिल्ली – 110 066

विशेष आमंत्रित

सदस्यों

श्री एस बी नैथानी
कार्यकारी निदेशक (सीडीटी और सीटीएम)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बी एच ई एल)
भेल हाउस, सिरी फोर्ट, नई दिल्ली - 110 049
sbnaithani [at] bhel [dot] in

कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान एवं विकास के प्रभारी)
इंडिया लिमिटेड का पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन।
सौदामिनी ', प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 29,
गुड़गांव, हरियाणा – 122001

श्री. शस्वत्तम
मुख्य महाप्रबंधक (एनईटीआरए)
एनटीपीसी-एनईटीआरए
ई 3 इकोटेक-II , उधियोग विहार,
गौतमबुद्धनगर - 201306
(उत्तर प्रदेश)

श्री राजेश शर्मा
कार्यकारी निदेशक, ओ एंड एम अनुभाग
एनएचपीसी कार्यालय परिसर
सेक्टर -33, फरीदाबाद - 121 003

वैज्ञानिक 'जी',
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
ब्लॉक 14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003

डॉ जेबीवी रेड्डी
वैज्ञानिक ई
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग,
प्रौद्योगिकी भवन, न्यू महरौली रोड,
नई दिल्ली-110016.

एससीआरडी के कार्य

1. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति (एससीआरडी) अंतर क्षेत्रीय अनुसंधान परियोजनाओं के साथ-साथ जो इन तीन अनुसंधान परियोजनाएँ यथा आंतरिक अनु वि (आईएचआरडी), विद्युत पर अनुसंधान योजना (आरएसओपी) तथा एनपीपी के तहत अनु वि के महत्वपूर्ण सामरिक क्षेत्रों के कार्यान्वयन के लिए विचाराधीन हैं को पहचानेगी तथा प्राथमिकता देगी।

2. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति विद्युत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी शोधकर्ताओं एवं प्रक्षेत्र विशेषज्ञों को भी पहचानेगी तथा अनुसंधान योजनाओं में उन्हें नियोजित करेगी।

3. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति आंतरिक अनु वि, विद्युत पर अनुसंधान योजना तथा एन पी पी योजनाओं के अंतर्गत अनु वि के अधीन 50 लाख रुपए से ऊपर के परिव्यय के साथ अनुसंधान परियोजनाओं का अनुमोदन करेगी तथा अनुदान प्रदान करने के लिए विद्युत मंत्रालय से सिफारिश करेगी।

4. स्थायी समिति निम्नों की भी पहचान करेगी

) विद्युत क्षेत्र के लिए मूल एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान एवं विकास की आवश्यकता I

बी) राष्ट्र के लिए अनुसंधान एवं विकास योजनाओं को राष्ट्रीय एवं संगठनात्मक स्तरों पर विकसित करना। समिति व्यय के लिए वाँछित सीमाओं को परिभाषित करने तथा अनुसंधान एवं विकास योजनाओं को प्रथमिकता देने का प्रयास करेगी।

सी) विद्युत क्षेत्र के लाभ के लिए अनुसंधान के परिणामों के लिए एक दिशा देने तथा भारतीयविद्युतक्षेत्र के प्रचालनात्मक क्षमता को सुधारने के लिए एक व्यवस्था को विकसित करेगी।

5. अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं को निधीयन के लिए सीधे विद्युत मंत्रालय को सीपीआरआई द्वारा भेजा जाए। अनुसंधान पर विद्यमान कार्यकारी समिति, विद्युत पर अनुसंधान योजना पर विशेषज्ञा समिति, एन पी पी के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए कें वि प्रा के मुख्य अभियंताओं के अधीन कार्यबल एवं एन पी पी के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति के अधीन विशेषज्ञ समिति तथा वीपीआरआई के स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं के अनुसमर्थन के वर्तमान अभ्यास को वापस लिया गया है।

6. तीन योजनाओं के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास प्रस्तावों/परियोजनाओं की प्रगति को आमंत्रित, अनुवीक्षण एवं मानीटरन करने की व्यवस्था को विद्युत क्षेत्र में अनु वि पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में उल्लिखित सिफारिशों के अनुसार सुव्यवस्थित किया जाएगा जिसे 29 अगस्त 2014 को आयोजित सीपीआरआई की शासी परिषद् की 76वीं बैठक में अनुमोदित किया गया था।

7. सीपीआरआई के लिए प्रदत्त अनुसंधान अनुदान के अंतर्गत समिति के लिए आवश्यक सचिवीय सहायता केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा

8. अवसंरचना के अधिकतम उपयोग एवं अनुसंधान एवं विकास हेतु निधि की उपलब्धता के लिए समिति समय समय पर सिफारिशें करेगी

9. तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित अनुसंधान एवं विकास प्रस्तावों पर विचार करने तथाअनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने हेतु अनुसंधान एवं विकास पर स्थायी समिति की बैठक छः माहों में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी।

थर्मल अनुसंधान पर तकनीकी समिति

अध्यक्ष

प्रो. गौतम बिस्वास 
प्रोफ़ेसर
यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
कल्याणपुर, कानपुर-208016

सदस्य

श्री. एस सरकार
महाप्रबंधक (एनईटीआरए)
ई 3 इकोटेक-II उधियोग विहार,
गौतमबुद्धनगर - 201306
(उत्तर प्रदेश)

श्री दीपेश पालित
जीएम (पीईएम)
ईडी- बीएचईएल (थर्मल)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)
भेल हाउस, सिरी फोर्ट
नई दिल्ली - 110 049

श्री डी के श्रीवास्तव
मुख्य अभियन्ता (टीई एंड टीडी)
केंद्रीय विधुत प्राधिकरण
सेवा भवन; 9 वीं मंजिल;
साउथ विंग,आर के पुरम;
सेक्टर -1 नई दिल्ली 110066

श्री रामकृष्ण गडरे
इंजीनियरिंग के प्रमुख
के प्रतिनिधि जनरेटिंग कंपनी
(टाटा पावर लिमिटेड),
टेक्नोपोलिस नॉलेज पार्क, सेंटेक,
महाकाली केव्स रोड, चकला
अंधेरी (ई), मुंबई - 400093

जल अनुसंधान पर तकनीकी समिति

अध्यक्ष

प्रो. आर पी सैनी
प्रोफ़ेसर
जल और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
रुड़की, उत्तराखंड, भारत - 247667

सदस्य

श्री एस एम रामनाथन
ईडी- बीएचईएल (हाइड्रो विशेषज्ञ)
जीएम (हाइड्रो)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)
भेल हाउस, सिरी फोर्ट
नई दिल्ली - 110 049

श्री राजेश शर्मा
ईडी - एनएचपीसी (हाइड्रो विशेषज्ञ)
ओ एंड एम अनुभाग
एनएचपीसी कार्यालय परिसर
सेक्टर-33, फरीदाबाद - 121003

एर हरीश कुमार शर्मा
ईडी - एसजेवीएनएल (हाइड्रो विशेषज्ञ)
मुख्य महाप्रबंधक
विभागाध्यक्ष, विद्युत डिजाइन विभाग
एसजेवीएनएल, शक्ति सदन,
शानन, शिमला - 171 006

श्री एस के सिब्बल
मुख्य अभियंता, डिजाइन (एन एंड डब्ल्यू)
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी)
चौथी मंजिल (दक्षिण), सेवा भवन
आर.के. पुरम, नई दिल्ली - 110066

मुख्य अभियंता (एचई एंड टीडी)
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
सेवा भवन, सातवीं मंजिल
नॉर्थ विंग, आर के पुरम; सेक्टर-1
नई दिल्ली 110066

पारेषण अनुसंधान पर तकनीकी समिति

अध्यक्ष

प्रो. के शांति स्वरूप
प्रोफ़ेसर
विद्युतीय अभियांत्रिकी विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
चेन्नई - 600 036

सदस्य

श्रीमती अरुणा गुलाटी
ईडी-बीएचईएल (ट्रांसमिशन)
एजीएम (टीबीजी)
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
भेल हाउस, सिरी फोर्ट
नई दिल्ली - 110 049

कार्यकारी निदेशक (प्रौद्योगिकी विकास)
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड,
"सौदामिनी", प्लॉट नंबर 2, सेक्टर-29,
गुड़गांव - 122001, हरियाणा

मुख्य अभियंता (पीएसईटीडी)
मुख्य अभियंता (एसईटीडी), सीईए
केंद्रीय विधुत प्राधिकरण,
सेवा भवन, तीसरी मंजिल,
आरके पुरम, सेक्टर -1,
नई दिल्ली - 110066

निदेशक (ट्रांसमिशन)
राज्य के प्रतिनिधि ट्रांसको (कपीटीसीएल),
कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पन. लिमिटेड
कावेरी भवन, के.जी. रोड,
बैंगलोर - 560009

श्री ए. नवीन कुमार

वीपी एवं मुख्य डेटा अधिकारी, ग्रेटर इंडिया

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा. लिमिटेड

एलएंडटी इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन की एक इकाई

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

प्राइमा बे, टीसी-2 टॉवर बी

7वीं मंजिल, गेट 5, पवई

मुंबई 400072

टी: 22 22 62280000 एक्सटेंशन। 80009

एम: 9820345472

ई: naveenkumar[at]LNTEBG[dot]com
 

श्री विक्रम गंडोत्रा
उपाध्यक्ष-आईईईएमए
प्रमुख- उपयोगिता बिक्री एवं रणनीति सीमेंस लिमिटेड
डीएलएफ साइबर पार्क, ब्लॉक बी 11वीं मंजिल उद्योग विहार, चरण-III, सेक्टर 20 गुरुग्राम 122008
हरियाणा मोबाइल-9811110288

ईमेल: vikram.gandotra[at]siemens[dot]com

ग्रिड, वितरण और ऊर्जा संरक्षण अनुसंधान पर तकनीकी समिति

अध्यक्ष

प्रो. सुकुमार मिश्रा
प्रोफ़ेसर
विद्युतीय अभियांत्रिकी विभाग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
नई दिल्ली-110016, भारत

सदस्य

श्री समीर पंडिता
निदेशक
बीईई के प्रतिनिधि
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो
चौथी मंजिल, सेवा भवन
आर.के. पुरम, नई दिल्ली - 110 066

मुख्य अभियंता (डीपी और डी), सीईए
केंद्रीय विधुत प्राधिकरण,
आर के पुरम, सेक्टर -1,
7 वीं मंजिल, सेवा भवन,
नई दिल्ली - 110 066

वैज्ञानिक जी
एमएनआरई . के प्रतिनिधि
नई और नवीकरणीय ऊर्जा खंड 14,
सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड,
नई दिल्ली - 110003

मुख्य अभियंता (आईसी, अनुसंधान एवं विकास)
टीएएनजीईडीसीओ के प्रतिनिधि,
चौथी मंजिल, पूर्वी विंग, 144,
अन्ना सलाई, चेन्नई - 600002

श्री विक्रम गंडोत्रा
उपाध्यक्ष-आईईईएमए
प्रमुख- उपयोगिता बिक्री एवं रणनीति सीमेंस लिमिटेड
डीएलएफ साइबर पार्क, ब्लॉक बी 11वीं मंजिल उद्योग विहार, चरण-III, सेक्टर 20 गुरुग्राम 122008
हरियाणा मोबाइल-9811110288

ईमेल: vikram.gandotra[at]siemens[dot]com

श्री ए. नवीन कुमार

वीपी एवं मुख्य डेटा अधिकारी, ग्रेटर इंडिया

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा. लिमिटेड

एलएंडटी इलेक्ट्रिक एंड ऑटोमेशन की एक इकाई

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

प्राइमा बे, टीसी-2 टॉवर बी

7वीं मंजिल, गेट 5, पवई

मुंबई 400072

टी: 22 22 62280000 एक्सटेंशन। 80009

एम: 9820345472

ई: naveenkumar[at]LNTEBG[dot]com

तकनीकी समिति के कार्य

  • आई एच आर डी की अनुसंधान संबंधी कार्यकारी समिति और आरएसओपी की विद्युत पर अनुसंधान योजना संबंधी विशेषज्ञ समिति तकनीकी समितियों द्वारा प्रतिस्थापित की जाती हैं।
  • प्रत्येक तकनीकी समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन सीपीआरआई द्वारा किया जाए।
  • आरएसओपी और एनपीपी के अधीन अनुसंधान व विकास प्रस्तावों के व्यापक प्रचार हेतु सीपीआरआई द्वारा राष्ट्रीय व स्थानीय दैनिक समाचारों के माध्यम से विज्ञापित किया जाएगा और सीपीआरआई , कें बि प्रा, सीपीएसयू से संबंधित संस्था जैसे एनआईटी, आईआईटी जैसे संगठनों के वेब साइट द्वारा विज्ञापित किया जाएगा और सीपीएसयू निर्माताओं को निधि की उपलब्धता और अनुसंधान के पहचाने गए क्षेत्रों की सूचना दी जाए ।
  • प्रस्ताव की गुणता व उपयुक्तता निर्धारित करने हेतु तीन अनुसंधान योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा दो बाह्य विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। सीपीआरआई प्रस्तावों की समीक्षा की व्यवस्था करेगा।
  • लघु सूची बद्ध प्रस्तावों को मूल्यांकन व सिफारिश के लिए तकनीकी समिति के समक्ष रखा जाएगा। तकनीकी समिति निम्न मानदण्डों के आधार पर प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा।

(क) ज्ञान/निर्माण प्रक्रिया / डिजाइन इत्यादि के संबंध में तकनीकी प्रासंगिकता

(का) प्रौद्योगिकी की आवश्यकता

(ग) साध्यता

(घ) लागत लाभ विश्लेषण

(ड़) जाँचकर्ता साख और / या सहयोगी दल

(च) अनुसंधान व विकास के उत्पादन का कार्यान्वयन एवं वाणिज्यिकरण योजना

(छ) राष्ट्रीय प्रयासों द्वारा प्रौद्योगिकी अपनाव

  • आईएचआरडी, आरएसओपी के अंतर्गत परियोजनाएँ तथा एनपीपी के अंतर्गत अनु व वि संबंधित तकनीकी समितियों द्वारा सिफारिश की जाएँगी।
  • आईएचआरडी और आरएसओपी के अंतर्गत रु.50 लाख तक के अनुसंधान व विकास प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए महानिदेशक, सयीपीआरआई को वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन किया गया है।
  • आईएचआरडी और आरएसओपी के अंतर्गत तकनीकी समितियों द्वारा संस्तुत रु.50 लाख के परिव्यय की परियोजनाएँ महानिदेशक, सीपीआरआई द्वारा अनुमोदित की जाएँगी और इन परियोजनाओं को अनुदान की मंजूरी हेतु विद्युत मंत्रालय को अग्रेषित किया जाएगा। ऐसे अनुमोदित प्रस्तावों के ब्यौरे एससीआरडी की जानकारी हेतु भेजा जाएगा।
  • II-एफआरओ तथा आरएसओपी के अंतर्गत रु.50 लाख के ऊपर के अनुसंधान परियोजनाएँ और एनपीपी के अंतर्गत तकनीकी समितियों द्वारा संस्तुत सभी परियोजनाएँ अनुसंधान व विकस की स्थायी समिति के समक्ष अनुमोदनार्थ पेश की जाएँगी ।
  • महानिदेशक, सीपीआरआई और अनुसंधान व विकास की स्थायी समिति द्वारा अनुमोदित अनुसंधान व विकास परियोजनाओं के ब्यौरे सीपीआरआई स्थायी समिति और सीपीआरआई की शासी परिषद् के समक्ष समय-समय पर प्रस्तुत किए जाएँगे ।
  • ये तकनीकी समितियाँ तीनों योजनाओं के अंतर्गत सभी अनुसंधान व विकास परियोजनाओं की तकनीकी एवं वित्तीय प्रगति दोनों की समीक्षा करेगी और प्राप्त प्रगति के आधार पर, जहाँ भी लागू हो, अनुदान की आगामी किस्त देने की सिफारिश भी करेगी।
  • तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित अनुसंधान एवं विकास प्रस्तावों पर विचार करने एवं अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने हेतु अनुसंधान एवं विकास की स्थायी समिति कम से कम छ माहों में एक बार मिलेगी ।